जागा प्रशासन, विद्यालय से हटाया पोस्टर
जागरण संवाददाता, भीटी रावत, गोरखपुर : सहजनवां ब्लाक क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दैनिक जागरण की खबर का बड़ा असर हुआ है। सहजनवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मदुई में एक पार्टी का पोस्टर लगाया था। इसको लेकर दैनिक जागरण ने 25 मार्च के अंक में पृष्ठ संख्या छह पर ‘विद्यालय की दीवारों पर पोस्टर, आचार संहिता का उल्लंघन’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद तहसील प्रशासन जाग गया और आनन-फानन पोस्टर को हटा दिया गया।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में प्रशासन ने प्रमुख स्थानों पर लगे होíडंग व बैनर को हटा दिया, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लगे प्रचार के साथ प्रशासन की सख्ती को मुंह चिढ़ा रहे हैं। गांवों की तरफ अभी अनेक बोर्ड निर्वाचन आयोग के आदेशों को दरकिनार करके सरकारी योजना का प्रचार कर रहे हैं। सहजनवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मदुई की दीवार पर एक पार्टी तथा उसके नेताओं की फोटो लगी थी। शिक्षा के मंदिर में आचार संहिता के खबर प्रकाशित की। खबर का लेते हुए तहसील प्रशासन विद्यालय पहुंचा और पोस्टर को हटा दिया गया।25 मार्च के अंक में प्रकाशित खबर ’ जागरण’>>सहजनवां ब्लाक के प्रावि मदुई में लगा था एक पार्टी का पोस्टर1’>>दैनिक जागरण ने आचार संहिता के उल्लंघन की छापी थी खबर1