देवरिया में स्कूल निकले छात्र का अपहरण, पांच लाख की फिरौती
जागरण संवाददाता देवरिया: आठवीं की परीक्षा देने के लिए निकला छात्र स्कूल नहीं पहुंचा। बाद में उसने पिता के मोबाइल पर फोन किया कि कुछ युवकों ने उसे घेर लिया है और वे उसकी हत्या करना चाहते हैं। रात में पिता के मोबाइल पर मेसेज आया कि पांच लाख रुपये देकर बेटे को ले जाओ अन्यथा अंजाम बुरा होगा। यह घटना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की है। पिता की तहरीर पर भलुअनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 1बुधवार को एसपी करीब तीन घंटे तक कोतवाली में मातहतों से जानकारी लेते रहे। छात्र के मोबाइल की अंतिम लोकेशन स्कूल के पास मिली है। भलुअनी कस्बा निवासी तारकेश्वर प्रजापति की कस्बे में चाय की दुकान है। उनकी चारपहिया गाड़ी टैक्सी में चलती है। 16 साल का बेटा अभिषेक कोतवाली क्षेत्र के सोंदा स्थित एक विद्यालय में आठवीं में पढ़ता है। मंगलवार सुबह आठ बजे वह टेंपो से परीक्षा देने के लिए घर से विद्यालय के लिए निकला। करीब नौ बजे उसने पिता के मोबाइल पर बताया कि कुछ युवकों ने उसे घेर लिया है। वह स्कूल के पीछे पोखरी के पास है। यह लोग चाकू मारकर उसकी हत्या करने की फिराक में हैं।जागरण संवाददाता देवरिया: आठवीं की परीक्षा देने के लिए निकला छात्र स्कूल नहीं पहुंचा। बाद में उसने पिता के मोबाइल पर फोन किया कि कुछ युवकों ने उसे घेर लिया है और वे उसकी हत्या करना चाहते हैं। रात में पिता के मोबाइल पर मेसेज आया कि पांच लाख रुपये देकर बेटे को ले जाओ अन्यथा अंजाम बुरा होगा। यह घटना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की है। पिता की तहरीर पर भलुअनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार को एसपी करीब तीन घंटे तक कोतवाली में मातहतों से जानकारी लेते रहे। छात्र के मोबाइल की अंतिम लोकेशन स्कूल के पास मिली है। भलुअनी कस्बा निवासी तारकेश्वर प्रजापति की कस्बे में चाय की दुकान है। उनकी चारपहिया गाड़ी टैक्सी में चलती है। 16 साल का बेटा अभिषेक कोतवाली क्षेत्र के सोंदा स्थित एक विद्यालय में आठवीं में पढ़ता है। मंगलवार सुबह आठ बजे वह टेंपो से परीक्षा देने के लिए घर से विद्यालय के लिए निकला। करीब नौ बजे उसने पिता के मोबाइल पर बताया कि कुछ युवकों ने उसे घेर लिया है। वह स्कूल के पीछे पोखरी के पास है। यह लोग चाकू मारकर उसकी हत्या करने की फिराक में हैं।