नए कार्यक्रमों से प्रयोगशाला बन गए हैं परिषदीय स्कूल
संसू श्रावस्ती उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिमंयु तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष सु...
संसू, श्रावस्ती: उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिमंयु तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडेय बुधवार को श्रावस्ती पहुंचे। इकौना नगर में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाल न होने पर जेल भरो आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
संगठन के संरक्षक ने कहा कि नए-नए कार्यक्रमों को लाकर शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बना दिया है। छोटी-छोटी बातों पर शिक्षकों को दंडित किया जा रहा है। अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों का ही अनुपालन नहीं कर रहे हैं। यह स्थिति गंभीर है। प्रदेश अध्यक्ष कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है। इसके लिए 28 फरवरी को प्रदेश भर के शिक्षक लखनऊ पहुंचे। हम अपनी मांग रखेंगे। सुनवाई नहीं हुई तो जेल भरो आंदोलन शुरू होगा। संगठन के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, डॉ. दलश्रृंगार, गुरु नारायण पाठक, संदीप कुमार मिश्र, अजय सिंह, मंगलदेव मिश्र आदि मौजूद रहे।