शुल्क वृद्धि के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा
जागरण संवाददाता, पादरी बाजार, गोरखपुर : मोहनापुर क्षेत्र के एक स्कूल में शुल्क वृद्धि के विरोध में मंगलवार को अभिभावकों ने हंगामा किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में चार हजार तक शुल्क वृद्धि की गई है। इससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। उन्होंने बताया कि नर्सरी से लेकर बारह तक की कक्षाओं में 8.88 से लेकर 9.16 फीसद तक वृद्धि की गई है।1 विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र प्रसाद का कहना है कि उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अध्यादेश के अनुसार ही वृद्धि की गई है। मनमानी बढ़ोत्तरी का आरोप गलत है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। विरोध करने वालों में विनोद कुमार, राजेंद्र उपाध्याय, संतोष पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, रविंद्र तिवारी, नदीम अली आदि शामिल रहे।