प्रशिक्षण शिविर में दिए शिक्षण को उन्नत बनाने के टिप्स
देवबंद (सहारनपुर) खंड संसाधन केंद्र गुनारसा में शिक्षकों के कौशल एवं शिक्षण विधियों को उन्...
देवबंद (सहारनपुर) : खंड संसाधन केंद्र गुनारसा में शिक्षकों के कौशल एवं शिक्षण विधियों को उन्नत बनाने के उद्देश्य से चल रहे पांच दिवसीय लर्निग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र का रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में अध्यापकों ने विभिन्न शिक्षण विधियों का ग्रुपवार प्रदर्शन किया।
13 मार्च से खंड संसाधन केंद्र पर चल रहे शिविर के द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। रविवार को आयोजित हुए समापन कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात कुमार ने कहा कि इस प्रकार के शिविर शिक्षकों के लिए शिक्षण कौशल में वृद्धि के साथ-साथ छात्रों की ज्ञान वृद्धि के लिए संजीवनी की तरह होते है। इस दौरान डा. नवेद अंसारी, मोहम्मद उस्मान, बुशरा गिहत, च्योति चौधरी, नौशाद अरशी, शमशाद आदि अध्यापकों ने विभिन्न शिक्षण विधियों का ग्रुपवार प्रदर्शन किया। एबीआरसी शिवकुमार, संदर्भदाता पंकज कुमार, मायावती, मोहम्मद अहसान, अनिमेष कुमार, राजीव जैन, वजाहत शाह, राहुल कुमार आदि रहे।