आज प्रशिक्षित किए जाएंगे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट
जासं, गोरखपुर : लोकसभा चुनाव को सुचिता के साथ संपन्न कराने को लेकर शनिवार से प्रशासनिक तैयारियां तेज हो जाएंगी। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में 11 बजे से शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर में 281 सेक्टर और 31 जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, सीडीओ अनुज सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में चलाया जाएगा। 1सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण के दौरान बूथों पर बरती जाने वाली सावधानियों, सूचनाओं के आदान-प्रदान, हर घंटे वोटिंग प्रतिशत की कंट्रोल रूम और आयोग को रिपोर्टिग के साथ ईवीएम और वीवी पैट मशीन की जानकारी भी दी जाएगी। मतदान के दिन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में अतिरिक्त ईवीएम रखी रहेंगी। जैसे ही उनके क्षेत्र में कहीं ईवीएम के खराब होने की सूचना मिलेगी, उस अतिरिक्त ईवीएम का तत्काल इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट खुद ईवीएम की दुरुस्तगी की जांच सुनिश्चित करेंगे। अगर आसानी से खराबी ठीक हो गई तो ठीक नहीं तो नई ईवीएम लगाएंगे। प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद सभी मजिस्ट्रेट बूथों की सुविधाओं का सत्यापन करने जाएंगे। सत्यापन रिपोर्ट में जिस बूथ में कोई कमी मिलेगी, उसे दुरुस्त किया जाएगा।’>>गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में दिया जाएगा प्रशिक्षण 1’>>प्रशिक्षण के बाद किया जाएगा सभी बूथों का भौतिक सत्यापन