निर्वाचन कार्य में शिथिलता क्षम्य नहीं: डीएम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विवाद संपन्न कराने के लिए उड़न दस्ते एवं स्टैटिक निगरानी टीम की बैठक कैंप कार्यालय पर हुई। 1इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकहित का कार्य है। इसमें ड्यूटी अति महत्वपूर्ण होती है, जहां आपकी ड्यूटी निर्धारित है, उस स्थान व समय पर उपस्थित रहें। आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश बुकलेट को पढ़ लें, अगर नहीं समझ में आता है, तो अपने उच्चाधिकारी से समझ लें, जिसके तहत आप अपना कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। 1लापरवाही होती है तो लोकहित अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज होगी, जिसके अनुसार छुटकारा पाना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि उड़न दस्ते प्रत्येक विधानसभावार नियुक्त किया गया है, जिसमें प्रत्येक विधान सभा में तीन-तीन टीमें रहेंगी,जो आठ-आठ घंटे कार्य करेगी। प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट, एक उप निरीक्षक और दो सिपाही तैनात रहेंगे। यह टीम नकदी का अवैध आदान-प्रदान या शराब का वितरण, अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं, मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो, तो उसका पता लगाएगी। टीम द्वारा किसी प्रकार की अवैध सामान के प्रदान करने की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। यह टीम चेकपोस्ट बनाएगी और अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रह कर कार्य करेगी। 1बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार गठित के मजिस्ट्रेट, उप निरीक्षक तथा कांस्टेबिल उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय’जागरण’>>उड़न दस्ते एवं स्टैटिक निगरानी टीम को दिए निर्देश 1’>>लापरवाही करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा