महराजगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोरिया नौतनवा में अंक पत्र पाते ही बच्चो के खिले चेहरे
आज दिनांक 30-03-2019 को पू0मा0वि0 खोरिया क्षेत्र नौतनवां जिला महराजगंज में वार्षिक अंक पत्र विद्यालय परिवार एवम अभिभावकों की उपिस्थिति में वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मुंशी प्रसाद, सन्तोष कुमार चौरासिया एवं अशोक तिवारी ने बच्चो को और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया

