इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का मिलेगा नौनिहाल को मौका
नए सत्र से प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के छात्रों की अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी चल रही है। विकास खंडों से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। इसमें जनप्रतिनिधियों की राय को भी शामिल किया गया है।...
मैनपुरी (जागरण संवाददाता) । नए सत्र से प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है। जिले में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जा रहा है। विभाग ने अब हर ब्लॉक में पांच प्राइमरी और एक जूनियर विद्यालय को संचालित करने का निर्णय लिया है। सभी विकास खंडों से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है।
जिले में नौ विकास खंड क्षेत्र शामिल हैं। ऐसे में नए सत्र से 45 प्राइमरी स्कूल और नौ जूनियर विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किए जाएंगे। पिछले वर्ष 22 विद्यालयों का कायाकल्प किया गया था। हालांकि अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालयों में शिक्षकों के चयन करना आसान नहीं होगा। पिछले सत्र में भी विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। दरअसल मानक के अनुसार प्रत्येक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय के लिए पांच शिक्षकों का होना आवश्यक है। इसके लिए शिक्षकों का अंग्रेजी से इंटरमीडिएट होना भी आवश्यक है। इसे परखने के लिए विभाग डायट पर एक 50 नंबर की परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। शिक्षक तलाशना होगा चुनौती
शिक्षकों की तलाश करना अधिकारियों के लिए चुनौती से कम नहीं होगा। पिछले साल भी कई विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक नहीं मिल सके थे। इस समय भी बीते साल शुरू किए गए विद्यालयों में 110 के मुकाबले 77 शिक्षक ही तैनात हैं। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के चयन के लिए सभी ब्लाकों व नगर क्षेत्र से प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रत्येक ब्लाक में पांच प्राइमरी और एक जूनियर विद्यालय संचालित किया जाएगा। इसके लिए सभी बीईओ को निर्देश दिए हैं।
विजय प्रताप सिंह, बीएसए मैनपुरी