सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की तो जाना होगा जेल
जासं, महराजगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें, जिससे जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक निर्वाचन हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को कैंप कार्यालय पर आदर्श अचार संहिता निगरानी कमेटी, जिला स्तर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कम्युनिटी की बैठक की।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी किसी व्यक्ति को झण्डा खड़ा करने, बैनर लगाने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने आदि के लिए मजबूर न करें, इसके लिए उस व्यक्ति की सहमति आवश्यक है, जिसके भूमि, अहाते या घर में उनके द्वारा उक्त कार्य कराया जाएगा। सभी राजनैतिक दल व उनके अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि दूसरे दल के जुलूस व सभाओं में विघ्न, व्यवधान पैदा नहीं करें तथा जुलूस, सभा आदि के लिये सक्षम अधिकारी की अनुमति अवश्य प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर विशेष नजर रखी जाए, अगर इसी कोई शिकायत की पुष्टि होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है, इस पर फोन कर कोई भी व्यक्ति वोटर आइडी कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकता है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल, एसडीएम राजेश अग्रवाल, परियोजना अधिकारी डूडा दिवाकर भारती यादव, मनरेगा उपायुक्त र¨वद्रवीर, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय’ जागरण’>> जिला स्तर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कम्युनिटी की बैठक1’>>वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी