मॉडल स्कूल के शिक्षकों ने बढ़ाया जिले का मान
संवादसूत्र बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के प्राथमिक मॉडल स्कूल धुसाह प्रथम की प्रधानाचार्या प्रतिमा सिंह के शोध पत्र को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान में लर्निंग आउटकम विषय आयोजित सेमिनार में शामिल किया गया है। इसी विद्यालय के सहायक अध्यापक जयशेखर को क्षेत्रीय भाषा पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान पाने का गौरव मिला है।...
बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के प्राथमिक मॉडल स्कूल धुसाह प्रथम की प्रधानाचार्या प्रतिमा सिंह के शोध पत्र को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान में लर्निंग आउटकम विषय आयोजित सेमिनार में शामिल किया गया है। इसी विद्यालय के सहायक अध्यापक जयशेखर को क्षेत्रीय भाषा पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान पाने का गौरव मिला है।
रीजनल कॉलेज अजमेर में लर्निंग आउटकम विषय आयोजित सेमिनार में 200 शिक्षकों ने परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक वातावरण को उत्तम करने के लिए अपने शोध पत्र सेमिनार में रखे हैं। इनमें 193 लोगों का शोध पत्र स्वीकृत हुआ है। जिले की प्रतिमा सिंह का शोध पत्र लेने के बाद उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है। सहायक अध्यापक जयशेखर को मातृभाषा दिवस पर क्षेत्रीय भाषाओं में विकास व अधिकतम स्वीकार्यता विषय में हुई प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर जौनपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक श्रीप्रकाश व तीसरे स्थान पर राजस्थान की डिग्री सेक्शन की प्रवक्ता कुसुम शाह का नाम है। जल्द ही इन तीनों शिक्षकों को केंद्र सरकार, टाटा ट्रस्ट व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।