शिक्षकों को उचित मानदेय देने की मांग
महराजगंज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जीएसबीएस व इंटर कालेज, महराजगंज के शिक्षकों से मिला और शिक्षकों के हितों में आवाज उठाने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षकों को उचित मानदेय देने की सरकार से मांग की गई है। उचित मानदेय न मिलने पर सभी शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि नौ मार्च को माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा से शर्मा गुट, चेत नारायण गुट व वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रबंधकों ने मुलाकात की थी। इसमें शिक्षकों को 15 हजार रुपये देने की बात कही गई। महज 15 हजार रुपये प्रति शिक्षक देने की हम सब निंदा करते हैं और मानदेय में वृद्धि के लिए आंदोलन को तैयार हैं।महराजगंज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जीएसबीएस व इंटर कालेज, महराजगंज के शिक्षकों से मिला और शिक्षकों के हितों में आवाज उठाने पर जोर दिया। कहा कि शिक्षकों को उचित मानदेय देने की सरकार से मांग की गई है। उचित मानदेय न मिलने पर सभी शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि नौ मार्च को माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा से शर्मा गुट, चेत नारायण गुट व वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रबंधकों ने मुलाकात की थी। इसमें शिक्षकों को 15 हजार रुपये देने की बात कही गई। महज 15 हजार रुपये प्रति शिक्षक देने की हम सब निंदा करते हैं और मानदेय में वृद्धि के लिए आंदोलन को तैयार हैं।