संविलयन संबंधी विद्यालयों का एकत्र हो रहा डाटा
महराजगंज:शासन ने एक ही परिसर में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का संविलयन करने का फरमान जारी किया है। इस संबंध में विद्यालयों की संख्या व नाम भी मांगे गए थे। जिसके क्रम में विभाग ने सूचना एकत्र करना प्रारंभ कर दिया है।
जिले के सभी ब्लाकों में बहुत से ऐसे प्राथमिक व जूनियर विद्यालय हैं जो एक ही परिसर में संचालित हैं। शासन ने 22 नवंबर 2018 को बीएसए को पत्र भेजकर ऐसे विद्यालयों के नाम व संख्या को उपलब्ध कराने को कहा था जो संविलयन के दायरे में आ रहे हैं। बीएसए ने प्रत्येक मासिक समीक्षा बैठक में जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे संविलयन से जुड़ी सूचना कार्यालय को उपलब्ध करा दें। पिछली बैठक में बीएसए के नाराजगी जताने पर कुछ जिम्मेदार सक्रिय हुए हैं तथा उन्होंने डाटा एकत्र करना शुरू किया है। प्रभारी बीएसए श्यामसुंदर पटेल ने बताया कि डाटा एकत्र किया जा रहा है , जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। डाटा एकत्र होने से व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन दिखेगा।