रैली के माध्यम से मतदान व नामांकन के लिए करें प्रेरित
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में 29 मार्च को मतदाता जागरूकता व स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली जानी है। खंड शिक्षा अधिकारी सभी प्रधानाध्यापकों से संपर्क स्थापित कर रैली को आयोजित तथा लोगों को जागरूक कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कही। वह मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार जिले के मतदान फीसद को बढ़ाने में सभी को योगदान देना होगा।
शिक्षक संबंधित गांव में बच्चों की रैली निकलवाते हुए अभिभावकों को नामांकन तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। स्कूल हर रोज आएं(शारदा) अभियान के तहत आऊट आफ स्कूल बच्चों को चिह्न्ति कर उनका नजदीकी विद्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी संविलयन संबंधी विद्यालयों का ब्यौरा भी अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान बीईओ ओमप्रकाश तिवारी, अर¨वद सिंह, श्यामसुंदर, हेमवंत, आरडी प्रसाद, तारकेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ’ जागरण’
शारदा अभियान के तहत आऊट आफ स्कूल बच्चों का कराएं नामांकन
नामांकन को लेकर गांवों में विशेष पहल करें जिम्मेदार
मतदाता जागरूकता रैली निकालते स्कूली बच्चे ’
जागरणमिठौराबाजार, महराजगंज: विकास क्षेत्र मिठौरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा कल्याण, अरनहवां, हरपुर कला, जगदौर, रामपुरमीर, मधुबनी, बड़हरा वैद्य, बरवा सोनिया, देउरवां, गनेशपुर, मुजहना बुजुर्ग, बौलिया राजा, सेमरा, केवलापुर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्रामप्रधान जगत नरायन, प्रेमसागर, रामनिवास यादव, हरीलाल यादव, गिरिजेश यादव, कुसुम देवी, ग्राम विकास अधिकारी अमरेंद्र कुमार पटेल, रामकिशुन गुप्ता, तेजेंद्र सिंह, सुनील गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, बिकाऊ प्रसाद, राजन गुप्ता, रजनीश, नागेंद्र पांडेय, जयहंिदू भारती, सुनीता केसरी, सवरेत्तम विश्वकर्मा, मनोज कुमार गौतम, विशाल कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।