मदरहना जुनुबी बूथ पर नहीं है पानी व शौचालय की व्यवस्था
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर : मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है, लेकिन मतदान केंद्र बदहाल है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जारी है। मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं देने की पहल जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते धरातल पर आ गई है। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम मदरहना जुनुबी का भी मतदान केंद्र बदहाल है। यहां न तो पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय बना हुआ है। सुरक्षा भी भगवान भरोसे होगी। इन हालात में मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।1प्रशासनिक अमला कागजों में मतदान केंद्रों के निरीक्षण का कोरम पूरा कर रहा है। ग्राम मदरहना जुनूबी के पंचायत भवन में मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा। हालात यह है कि परिसर में लगा हैंडपंप खराब है। पानी नहीं आ रहा है। शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। दरवाजा भी नहीं लगा है। कमरों के दरवाजे भी टूट गए है। खिड़कियां गायब है। भवन के सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है। यहां ग्राम पिपरहवा, पड़रहवा व अजरुनपुर के ग्रामीण इस केंद्र पर मतदान करेंगे। 1एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि पंचायत भवन में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। निरीक्षण किया गया है, उसमें बूथ के दरवाजे टूटे हुए मिले हैं। खिड़कियां भी ठीक हालात में नहीं है। केंद्र असुरक्षित पाया गया है। शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुधारने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है।मदरहना जूनुबा का बदहाल मतदान केंद्र ’ जागरण’>>ग्राम पिपरहवा, पड़रहवा व अजरुनपुर के ग्रामीण करेंगे मतदान1’>>नहीं लगे हैं कमरों में दरवाजे, टूट चुकी है सभी खिड़कियां 1