महराजगंज : आज प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l जिसमे गाँव के प्रधान श्री सतरजीत, विष्णु यादव, गामा, महीन यादव, Smc अध्यक्ष रामनयन लोधी, मुराती, उर्मिला, सावित्री, बर्फीलाल सहायक अध्यापिका श्रीमती लकी सिंह प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया, डी एल एड के दिवाकर सिंह सहेन्द्र चौरसिया के साथ ही स्कूल के छात्रों द्वारा स्कूल में बृहद पौध रोपण के अंतर्गत कई प्रकार के पाम, पlइनस, अशोक, कैक्टस मोरपत्ती, गुलाब बॉटल पाम सर्पगंधा हरसिंगार के साथ कई अन्य पौधों को रोपित किया गया l जिसमे ये संकल्प लिया गया कि प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ को पूर्णतः हरियाली युक्त बनाया जाएगा l
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्रों ने सभी गणमान्य लोग को अबीर गुलाल लगाकर अशीर्वाद लिया l
प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार चौरसिया ने सभी को केमिकल युक्त रंगो को न लगाने के लिए प्रेरित किया और उसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी l जिससे उपस्थित लोगों ने ऐसे रंगो को न लगाने का संकल्प लिया l
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...