शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा में बाबू को एसटीएफ ने उठाया
जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने वाले एसटीएफ के निशाने पर हैं। अब तक यहां 82 शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं। इस सिलसिले में एसटीएफ ने शुक्रवार को बीएसएस कार्यालय में तैनात एक पटल सहायक को उठा लिया है जिसके समय में सर्वाधिक फर्जीवाड़ा हुआ...
सिद्धार्थनगर : जिले में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने वाले एसटीएफ के निशाने पर हैं। अब तक यहां 82 शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं। इस सिलसिले में एसटीएफ ने शुक्रवार को बीएसएस कार्यालय में तैनात एक पटल सहायक को उठा लिया है, जिसके समय में सर्वाधिक फर्जीवाड़ा हुआ है। एसटीएफ की टीम दिन में करीब ग्यारह बजे बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू धमेंद्र कुमार को पकड़कर अपने साथ ले गई। बोलेरो में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे। गाड़ी को सड़क मार्ग पर खड़ाकर दो सदस्य कार्यालय के अंदर गए। पकड़े गए बाबू के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि वह सड़क पर स्थित चाय की दुकान पर बैठे हैं। तेज कदमों से दोनों सदस्य बाहर निकले। इसी बीच उक्त बाबू एक अन्य व्यक्ति के साथ चाय पीकर लौट रहे थे। सदस्यों ने लौट रहे लोगों से धर्मेंद्र बाबू के बारे में पूछा। नाम बताते ही बाबू को सदस्यों ने पकड़ लिया। चर्चा यह भी है कि एक और बाबू की मौजूदगी के बारे में पूछा। बीएसए राम सिंह ने कहा कि बाबू के पकड़े जाने की जानकारी मिली है। वह किस मामले में पकड़े गए हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है।