बिना सूचना गायब रहने वाले गुरु जी पर ऑनलाइन शिकंजा
जागरण संवाददाता, चित्रकूट: अक्सर स्कूल से बिना बताए गोल रहने वाले गुरु जी पर वेतन कटने के साथ विभागीय कार्रवाई होगी। इसके लिए शासन स्तर से शुरू किए ईको अटेंडेंस ऐप से मॉनीटरिग शुरू की गई है। एक मार्च से यह व्यवस्था शुरू हो गई है। अब प्रतिदिन प्रधानाध्यापक के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी देने के बाद औचक निरीक्षण में नदारद मिलने पर संबंधित से जवाब-तलब किया जाएगा। साथ में प्रधानाध्यापक, सहयोगी शिक्षकों, अनुदेशकों की हाजिरी भी ऐप के माध्यम से भेजी जानी है। हालांकि अभी कुछ स्कूलों में लापरवाही की जा रही है।
शिक्षा मित्र भी दायरे में
इस मॉनीटरिग के दायरे में शिक्षा मित्र भी हैं। अभी तक अक्सर स्कूल जाने से बचने वाले शिक्षा मित्रों को प्रतिदिन पहुंचना होगा।
बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे मानीटरिग
बेसिक शिक्षा परिषद के जिले में 987 प्राथमिक व 447 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें तैनात शिक्षकों की हाजिरी व मौके पर उपस्थिति की मॉनीटरिग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे। औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति का सत्यापन अफसरों को करना होगा। यह काम भी शुरू हो चुका है।
ऐसे देनी होगी हाजिरी
ईको अटेंडेंस ऐप पर अपने जिला, ब्लॉक व संबंधित स्कूल के कॉलम में जाकर हाजिरी में मौजूद शिक्षकों की संख्या देनी होगी। मसलन किसी स्कूल में एक प्रधानाध्यापक व दो शिक्षक हैं तो संख्या के कॉलम में तीन लिखना होगा। इसी तरह यह संख्या स्कूल के हिसाब से अलग-अलग रहेगी।
आंकड़ों पर नजर
जिले में कुल स्कूल : 1434
प्राथमिक स्कूल : 987
उच्च प्राथमिक विद्यालय : 447
शिक्षकों की संख्या : 3500
शिक्षा मित्र तैनात : 1540
अनुदेशक संख्या : 305
-----------------
बेसिक शिक्षा में लगातार सुधार हो रहे हैं। शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी से अनुशासन में वृद्धि होगी। नियमित स्कूल पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई में बेहतरी आएगी।
-प्रकाश सिंह, बीएसए चित्रकूट।
Posted By: Jagran