केजीबीवी के कर्मियों की संविदा नवीनीकरण के आदेश
संसू सीतापुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मियों की संविदा अनुबंध के नवीनीकरण की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी होनी है। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने निदेशक की तरफ से बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। कहा है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक-शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ 6 मार्च को राज्य परियोजना कार्यालय में बैठक हुई थी। इसमें एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नवीन शैक्षिक सत्र के लिए संविदा अनुबंध किए जाने का अनुरोध किया है। इसलिए संबंधित कार्मिकों के कार्यों का...
सीतापुर : केजीबीवी (कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय) में शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मियों की संविदा अनुबंध के नवीनीकरण की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी होनी है। इस संबंध में सर्वशिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने निदेशक की तरफ से बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। कहा है, बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नवीन शैक्षिक सत्र के लिए संविदा अनुबंध किए जाने का अनुरोध किया है। संबंधित कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन कार्य 20 मार्च तक पूरा किया जाना जरूरी है। नवीन संविदा अनुबंध 11 महीने 29 दिन की अवधि के लिए होगा। ये संपूर्ण प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी होगी। नवीन संविदा अनुबंध में डीएम का अनुमोदन अनिवार्य है। इनका होगा संविदा अनुबंध
- गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय, भाषा (हिदी, संस्कृत) व अंग्रेजी विषयों के लिए पूर्णकालिक शिक्षकों व वार्डेन का चयन होगा।
- अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन पाठ्य सहगामी विषयों जैसे-कंप्यूटर, स्काउट गाइड, शारीरिक शिक्षा व कला क्रॉफ्ट एवं संगीत के लिए होगा।