मास्टर ट्रेनर्स को किया गया प्रशिक्षित
अमेठी : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शातिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफ लता पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया।
शनिवार को मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र ने कहा कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती व चूक विधि नियमों के गलत प्रयोग या मशीन के विभिन्न कायरें का अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है। इसलिये सभी मास्टर ट्रेनर गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अगले कार्मिकों को पूर्णरूप से प्रशिक्षित करें। प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। इसको गंभीरता पूर्वक सभी प्रशिक्षक प्राप्त करें और ईवीएम व वीवी पैट को एक दूसरे से जोड़ने, चेकिंग करने, शील करने सहित मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ समय का पाबंद होना नितान्त आवश्यक है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वंशीधर सरोज सहित सभी मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।