स्कूल में गंदगी मिलने पर सफाईकर्मी को नोटिस
जासं कोन (सोनभद्र) चोपन ब्लाक के कनहर नदी के पूर्वी भाग में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम प्रधान को पोलिग बूथ पर धीमी गति से शौचालय निर्माण पर नाराजगीय जतायी वहीं रामगढ़ स्कूल में गन्दगी की भरमार होने पर सफाई कर्मी को नोटिस जारी किया। मंगलवार को पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधानों की बैठक लेकर चेतावनी दी। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकता है।...
जासं, कोन(सोनभद्र) : चोपन ब्लाक के कनहर नदी के पूर्वी भाग में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम प्रधान को पोलिग बूथ पर धीमी गति से चल रहे शौचालय निर्माण पर नाराजगी जताई वहीं रामगढ़ स्कूल में गंदगी की भरमार होने पर सफाईकर्मी को नोटिस जारी किया। मंगलवार को पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधानों की बैठक कर चेतावनी दी।
कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है। इसके बाद जिस गांव के स्कूल में पोलिग बूथ बनना है वहां के शौचालय की मरम्मत जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। इसके अलावा स्कूलों में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था रहनी चाहिए। श्री सिंह ने पड़रक्ष, हर्रा, निगाई, नौडीहा, रामगढ़, बरवाडीह, खेमपुर, कोन, रोरवा, महुद्दीनपुर, चेरवाडीह के स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन स्कूलों पर शौचालय निर्माण के गति धीमी मिली वहां पर संबंधितों को फटकार लगाते हुए तत्काल इसमें सुधार करने का निर्देश दिया। रामगढ़ स्कूल में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मी को नोटिस दी। वहीं ग्राम प्रधानों को चेतावनी दी कि दस मार्च तक हरहाल में सभी पोलिग बूथ के शौचालय, हैंडपंप चाक-चौबंद हो जाने चाहिए। इस मौके पर अभिषेक सिंह, अवधेश राय, गोपाल प्रसाद, सिकंदर प्रसाद, विजय कुमार, कमला प्रसाद, उदय चंद्र आदि रहे।