गतिविधियों के माध्यम से दी जाए विधि की जानकारी
जासं, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : आउटकम प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में दूसरे बैच के 120 शिक्षकों ने इसमें प्रतिभाग किया। जिनको बच्चों को किस तरह से आसानी के साथ शिक्षा ग्रहण कराई जाए, इसकी विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण प्रभारी आबिद रिजवी कहा, कि यहां आयोजित प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है, सभी लोग इसकी गंभीरता को समङों। जो कुछ भी यहां से सीखें, उसे विद्यालय पर अमल में लाते हुए बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को निखारें। गतिविधियों के माध्यम से विधि की जानकारी बच्चों को दी जाए, जिससे सुलभ तरीके से उनकी समझ में आ सके। प्रशिक्षक अर¨वद गुप्ता ने कहा कि चार्ट के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाए, तो उनको समझने में आसानी होगी। राम कुमार ने विधि की जानकारी गतिविधियों के माध्यम से दी। अमृत लाल व इश्तियाक अहमद ने भी महत्वपूर्ण ¨बदुओं पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधानाध्यापक नसीम अहमद व शिक्षक मिर्जा महबूब हसन ने किया। संध्या, अनुपम, कविता, अजीज, आदि मौजूद रहे। 1बीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण1बर्डपुर: ब्लाक संसाधन केंद्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालय में चल रही वार्षकि परीक्षा को सोमवार को बीईओ धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति एवं चल रही परीक्षा तथा उपस्थित अध्यापकों का के बारे में जानकारी ली।
प्राथमिक विद्यालय मोहनाजोत एवं आमा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय काशीपुर को बारी-बारी से निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक अब्दुल अजीज मौजूद रहे।