lok sabha election 2019 : यूपी में चुनाव के बहाने 55 हजार प्राइमरी व जूनियर स्कूल होंगे रोशन
विशेष संवाददाता,लखनऊ।लोकसभा चुनाव के बहाने ही सही प्रदेश के 55 हजार प्राइमरी व जूनियर स्कूल रोशन होंगे। इन स्कूलों में अभी बिजली नहीं है। लोकसभा चुनावों के लिए यहां पर बिजली कनेक्शन करने के निर्देश दिये गये हैं।
हालांकि बीते विधानसभा चुनाव में भी 45 हजार स्कूलों को बिजली कनेक्शन करने के निर्देश दिये गये थे। नये आंकड़ों से साफ हो गया कि उन स्कूलों में तो कनेक्शन करवाया ही नहीं गया बल्कि और स्कूल भी इस श्रेणी में आ गये। बीते दिनों केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी बैठक की तो यह तथ्य सामने आया। आयोग ने प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों को पोलिंग बूथ बनाने के लिए बिजली कनेक्शन करवाने का निर्देश दिया है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा विभाग से बिजली कनेक्शन का पैसा तुरंत जमा कर बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया है।
2017 के विधानसभा चुनाव में 45,809 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को पोलिंग स्टेशन बनाते हुए यहां बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिये गये थे। स्कूलों में बिजली न होने के चलते ही गर्मियों में स्कूलों के समय को लेकर शिक्षकों में गुस्सा रहता है। शिक्षक 12 बजे के बाद कड़क गर्मी होने के कारण स्कूलों में रुकना नहीं चाहते। स्कूलों में शौचालय और पीने का पानी की व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो गई है, जबकि बिजली को लेकर ऐसा कोई आदेश नहीं है।