लखनऊ : गर्मी बढ़ी, उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालय बंद करने की मांग
लखनऊ । उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी व लू के चलते परिषदीय विद्यालय बंद करने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन का कहना है कि गर्मी व लू का प्रकोप बढ़ रहा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।
बच्चों को तेज धूप व लू में ही दोपहर को घर जाना पड़ता है। इससे रोजाना बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, साथ ही लगातार छात्र संख्या में गिरावट आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से बच्चों को गर्मी में बैठकर पढ़ना पढ़ रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी और लू की वजह से प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का समय बदलने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है।
संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह का कहना है कि स्कूलों में एक बजे अवकाश के बाद भीषण गर्मी और लू में बच्चों को घर जाना पड़ता है। इससे बच्चे बीमार हो रहे हैं। छात्रों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। इससे वहां सुबह 11 से शाम तक बिजली कटौती हो रही है। बिजली न होने से कक्षाओं में छात्र बेहाल हैं।
स्कूलों का समय बदलने की मांग
संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह का कहना है कि स्कूलों में एक बजे अवकाश के बाद भीषण गर्मी और लू में बच्चों को घर जाना पड़ता है। इससे बच्चे बीमार हो रहे हैं। छात्रों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। इससे वहां सुबह 11 से शाम तक बिजली कटौती हो रही है। बिजली न होने से कक्षाओं में छात्र बेहाल हैं।
स्कूलों का समय बदलने की मांग