खोजे नहीं मिल रहीं 11 व 12 की किताबें
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होने के बाद बाजार में किताबों की उपलब्धता पर्याप्त नहीं रह रही है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाने के बाद छात्र किताबों के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें कक्षा 11 व 12 की कई विषयों की किताबें नहीं मिल पा रही हैं। बाजार में किताबों की उपलब्धता जांचने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के निर्देश पर राजकीय जुबिली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नंद कुमार ने शिवमूर्ति राय, डॉ. संतराम पांडेय व डॉ. राजेश चंद्र गुप्ता की टीम बनाकर किताबों की उपलब्धता की जांच करने को कहा। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाजार में कक्षा नौ एवं 10 की सभी विषयों की सरकारी किताबें पर्याप्त मात्र में हैं। कक्षा 11 में गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र की किताबें नहीं है। इसी प्रकार कक्षा 12 की इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित व जीव विज्ञान की किताबें भी नहीं हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होने के बाद बाजार में किताबों की उपलब्धता पर्याप्त नहीं रह रही है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाने के बाद छात्र किताबों के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें कक्षा 11 व 12 की कई विषयों की किताबें नहीं मिल पा रही हैं। बाजार में किताबों की उपलब्धता जांचने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के निर्देश पर राजकीय जुबिली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नंद कुमार ने शिवमूर्ति राय, डॉ. संतराम पांडेय व डॉ. राजेश चंद्र गुप्ता की टीम बनाकर किताबों की उपलब्धता की जांच करने को कहा। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाजार में कक्षा नौ एवं 10 की सभी विषयों की सरकारी किताबें पर्याप्त मात्र में हैं। कक्षा 11 में गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र की किताबें नहीं है। इसी प्रकार कक्षा 12 की इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित व जीव विज्ञान की किताबें भी नहीं हैं।यूपी बोर्ड के सरकारी किताबों की उपलब्धता की जांच के लिए समिति गठित की गई थी। यदि कमी है तो जल्द ही उसे दूर कराया जाएगा।1ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएसप्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को वितरित करने के लिए किताबें बीएसए कार्यालय पहुंच गईं हैं।
बुधवार शाम से इनका वितरण शुरू होगा
जागरणराज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड प्रशासन ने दावा किया है कि बाजार में कक्षा नौ से लेकर बारह तक की पाठ्यपुस्तकें पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हो गई हैं। इस वर्ष छह किताबों के लिए अलग से निविदा निकाली गई थीं, वह किताबें भी उपलब्ध हो गई हैं। बाकी किताबों का टेंडर पिछले वर्ष ही हो चुका है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि अब सभी किताबें बाजार में हैं, छात्र-छात्रएं व अभिभावक सस्ती दर पर इसे खरीद सकते हैं।यूपी बोर्ड का दावा-बाजार में किताबें उपलब्ध