सदर ब्लाक के 11 बच्चों के दिल में छेद, होगा मुफ्त इलाज
जागरण संवाददाता, महराजगंज: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित बच्चों का इलाज स्वास्थ्य विभाग मुफ्त में कराएगा। एक साल में सामने आए अब तक सदर ब्लाक के कुल 11 बच्चे जिनके दिल में छेद है, का आपरेशन केजीएमयू लखनऊ में कराया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डा. प्रज्ञानंद सागर ने बताया कि प्रभुनाथ 14 वर्ष निवासी केवलापुर, राधा निवासी साढ़े पांच वर्ष निवासी आंबेडकर नगर, रितेश दो वर्ष निवासी सोनरा, विपिन 13 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर, बाल्मिकी 11 वर्ष निवासी पिपरदेउरा, कृष्णमोहन तीन वर्ष निवासी कटहरा, अर्पिता 15 माह निवासी सलामतगढ़, लाइवा पांच वर्ष बिस्मिलनगर, आदर्श दो वर्ष निवासी बैजनाथपुर, आनंद तीन वर्ष सिसवनिया, हर्षित छह वर्ष लखीमा की जांच में दिल में छेद पाए गए हैं। इन सभी का आपरेशन केजीएमयू लखनऊ में कराया जाए। उन्होंने बताया कि इनके अभिभावकों को कागजात उपलब्ध कराने का निर्देशित दिया। मंगलवार से पंजीकरण का कार्य शुरू होगा। इसके लिए मरीज या पिता का आधार कार्ड, मरीज की फोटो, जहां जांच कराई गई है उसकी रिपोर्ट तथा आरबीएसके टीम की रेफरल कार्ड लाना होगा।’ मंगलवार से शुरू होगा इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन1’>>लखनऊ के केजीएमयू में होगा आपरेशन