जौनपुर : बीईओ के निरीक्षण में लापरवाह मिले 12 शिक्षकों का रोका गया वेतन
जौनपुर। करंजाकला विकास खंड के बीईओ सुनील कुमार ने बुधवार को आधा दर्जन विद्यालयों में औचक निरीक्षण की। इस दौरान एक विद्यालय बंद मिला। जिसमें प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है। बाकी आठ अन्य शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।
जानकारी के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाल्हामऊ सुबह आठ बजे निरीक्षण के दौरान बंद मिला। बच्चे स्कूल में पहुंच गए थे लेकिन विद्यालय नहीं खुलने पर वह भी शिक्षक के आने का इंतजार करते रहे। मौके पर मौजूद बीईओ सुनील कुमार 15 मिनट तक विद्यालय में खड़े रहे लेकिन यहां तैनात प्रधानाध्यापक शकीला खातून, रीता देवी, जहां आरा व नीतू गुप्ता समेत कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचा जिसे घोर लापरवाही मानते हुए सभी का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है।
इसी के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय पाल्हामऊ में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक ठाकुरदेई पाल, प्रिया दुबे, फरहदीबा अनुपस्थित रही। यहां बच्चों की उपस्थिति बेहद कम पाई गई। स्कूल में पठन-पाठन की स्थिति काफी खराब पाए जाने पर शिक्षकों को हिदायत दी गई। प्राथमिक विद्यालय चकगोपालपुर में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक राधिका देवी, प्रिया सिंह कुशवाहा गैर हाजिर रहीं। यहां भी नामांकन के सापेक्ष बच्चों की संख्या कम मिली। प्राथमिक विद्यालय भटेवरा में सुनीता सिंह चौहान व प्राथमिक विद्यालय रामपुर में सहायक अध्यापक राममूरत अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में खंड शिक्षाधिकारी की टीम पहुंची तो सहायक अध्यापक चन्द्रकला यादव अनुपस्थित मिली। स्कूल में पठन-पाठन का माहौल संतोष जनक न पाए जाने पर उसे सुधार करने की हिदायत दी गई। इस संबंध में बीईओ सुनील कुमार ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सभी परिषदीय विद्यालय खुलने का समय प्रात: आठ से एक बजे तक निर्धारित है। इसमें शिक्षकों की उपस्थिति 7.30 बजे है।