लर्निंग आउटकम के प्रशिक्षण से वंचित हैं 1750 शिक्षक
जिले में परिषदीय शिक्षकों को शिक्षण संबंधी परिणाम(लर्निंग आउटकम) के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण की रफ्तार धीमी है। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिले भर के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों में कार्यरत 4550 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना था मगर बुधवार को पोर्टल से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर कुल लगभग 2800 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।...
महराजगंज:
जिले में परिषदीय शिक्षकों को शिक्षण संबंधी परिणाम(लर्निंग आउटकम) के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण की रफ्तार धीमी है। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिले भर के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों में कार्यरत 4550 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना था मगर बुधवार को पोर्टल से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर कुल लगभग 2800 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तक मिठौरा ब्लाक के 388 शिक्षकों में से 261, सिसवा ब्लाक के 328 शिक्षकों में से 50 घुघली ब्लाक के 385 शिक्षकों में से 368, परतावल ब्लाक के 444 शिक्षकों में से 283, धानी ब्लाक के 146 शिक्षकों में से 141, फरेंदा ब्लाक के 381 शिक्षकों में से 381, बृजमनगंज ब्लाक के 318 शिक्षकों में से 219, लक्ष्मीपुर ब्लाक के 386 शिक्षकों में से 358, पनियरा ब्लाक के 446 शिक्षकों में से 379 तथा नौतनवा ब्लाक के 525 शिक्षकों में से 315 को प्रशिक्षित किया गया है। सदर व निचलौल दो ब्लाकों के 800 से अधिक शिक्षकों का अभी तक प्रशिक्षण भी प्रारंभ नहीं हो सका है। जिन ब्लाकों में प्रशिक्षण प्रारंभ हैं तथा कम शिक्षक प्रशिक्षित हैं, उन्हें अविलंब सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
--------------
प्रशिक्षण को लेकर गंभीर हों जिम्मेदार: प्रशिक्षण प्रभारी
डायट के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि प्रशिक्षण को लेकर बीआरसी स्तर के जिम्मेदार गंभीर हो। प्रशिक्षण प्रारंभ होने के उपरांत ब्लाकों के जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, उन्हें अविलंब प्रशिक्षित किया जाए।