टीजीटी 2011 का साक्षात्कार दो मई से
प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र लंबे इंतजार के बाद परिणाम जारी कर रहा है, उसके बाद भी गलतियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी वर्ष 2011 के लिए अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार 22 से 27 अक्टूबर 2018 में कराया गया था। दावा है कि इसमें सामान्य, ओबीसी व अनुसूचित जाति आदि वर्गो का इंटरव्यू पूरा हो चुका है लेकिन, अनुसूचित जनजाति के लिए अभ्यर्थी सूचीबद्ध नहीं हो सके। अब रिजल्ट देने के समय अफसरों को अंग्रेजी की सुधि आई, तब टीजीटी वर्ष 2011 अंग्रेजी एसटी विषय का परिणाम जारी किया है, इसका साक्षात्कार दो मई को कराने का एलान किया गया है। अब इस विषय का परिणाम कब आएगा, तय नहीं है। ऐसे ही चयन बोर्ड ने प्रवक्ता वर्ष 2011 भूगोल विषय का परिणाम छह अप्रैल को जारी किया, दो दिन बाद सामान्य व ओबीसी पैनल सूची में संशोधन किया गया है। बाकी पैनल यथावत रहने की सूचना वेबसाइट पर दी गई है। चयन बोर्ड ने प्रवक्ता मनोविज्ञान का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसकी लिखित परीक्षा जून 2016 में हुई, जबकि साक्षात्कार जून 2018 व फरवरी 2019 में कराया गया था।