यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 रिजल्ट को लेकर असमंजस बरकरार
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के रिजल्ट की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। अप्रैल माह का दूसरा पखवारा चल रहा है, अभी तक परिणाम की तारीख का औपचारिक एलान नहीं हो सका है, जबकि पिछले वर्षो में तारीख कई दिन पहले ही घोषित होती रही हैं। बोर्ड प्रशासन की मानें तो शनिवार देर शाम तक एलान हो सकता है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आमतौर पर बोर्ड के अफसर जिस एजेंसी से परिणाम तैयार कराते हैं, वहां जाने से पहले रिजल्ट की तारीख घोषित कर देते थे, इस बार बोर्ड सचिव सहित अन्य अफसर बिना औपचारिक तारीख घोषित किए ही एजेंसी के यहां डेरा डाले हैं। यही नहीं बोर्ड अफसरों के एजेंसी के यहां जाने के सप्ताह भर बाद रिजल्ट आता रहा है। उस लिहाज से अगले सप्ताह परिणाम घोषित होना चाहिए लेकिन, चुप्पी पर सभी हैरत में है कि क्या इस बार सीधे रिजल्ट जारी होने की परंपरा शुरू होगी। बोर्ड प्रशासन ने संकेत दिया था कि 20 अप्रैल को तारीख घोषित हो सकती है, ऐसे में सभी की निगाहें शनिवार पर टिकी हैं, संभव है कि देर शाम तक तारीख का एलान हो जाए।