सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा छोड़ गए 211 परीक्षार्थी
मैनपुरी, जागरण संवाददाता। सैनिक स्कूल में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा से 211 परीक्षार्थी दूर रहे। शहर के दो केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा और सघन तलाशी के बीच कक्षों में प्रवेश मिला। सीसीटीवी के साये में हुए इस परीक्षा में 1641 परीक्षार्थी शामिल हुए।
मैनपुरी के सैनिक स्कूल में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा के लिए आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 409 परीक्षार्थियों ने पंजीकृत कराया था, लेकिन 42 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इस दौरान 367 परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए कक्षों में प्रवेश दिया गया। वहीं, डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एकेडमी में भी 1443 परीक्षार्थियों में से 169 गैर हाजिर हो गए। इस केंद्र पर 1274 परीक्षार्थियों परीक्षा देने कक्षों में गए।
आसपास के जिलों के अलावा दूसरे कई राज्यों से अभिभावकों के साथ आए परीक्षार्थियों ने सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा दी। इस दौरान आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की केंद्र अधीक्षिका और सैनिक स्कूल धीरा के उप प्रधानाचार्य विग कमांडर जसकरन सिंह ने परीक्षाओं पर निगाह रखी। डॉ. किरन सौजिया स्कूल के प्रबंधक डॉ. अशोक यादव ने भी सहयोग निभाया। परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों की भीड़ से दोनों परीक्षा केंद्रों पर भीड़ का आलम बना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का भी इंतजाम रहा। पेपर देखकर परीक्षार्थी असमंजस में दिखे।