खेल उपकरणों से सुसज्जित होंगे 2127 विद्यालय
जिले के परिषदीय विद्यालयों को खेल उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। समग्र शिक्षा के तहत खेले इंडिया खिले इंडिया नाम योजना के माध्यम से प्राथमिक व उच प्राथमिक विद्यालयों में खेल उपकरणों की खरीद की जाएगी।...
महराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालयों को खेल उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। समग्र शिक्षा के तहत खेले इंडिया खिले इंडिया नाम योजना के माध्यम से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेल उपकरणों की खरीद की जाएगी। विद्यालयों में खेल उपकरणों की उपलब्धता के उपरांत छात्र-छात्राएं जहां नियमित अभ्यास कर सकेंगे वहीं स्कूली खेल व खिलाड़ियों के स्तर में सुधार भी दिखेगा।
जिले में कुल 1478 प्राथमिक व 649 पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था तो चल ही रही है, खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का भी प्रयास जारी है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों को उन्हीं खेलों को प्रोत्साहित करने संबंधी उपकरण को खरीदना है जो उनके क्षेत्र व राज्य में अधिक खेला जाता हो। सामग्री की खरीद के लिए प्राथमिक विद्यालयों में पांच हजार रुपये तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 10 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। खरीदे गए उपकरण को व्यवस्थित ढंग से रखने की जिम्मेदारी विद्यालय के जिम्मेदारों की होगी। प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, शाट पुट, डिस्कस, फोम जेवलिन, स्कीपिग रोप, थ्रो बाल, हैंडबाल, वालीबाल, मार्किग कोन, फर्स्ट एड किट आदि सामग्रियों की भी खरीद होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में खेल गतिविधियों के विकास के लिए पहल की जा रही है। खेल उपकरणों की उपलब्धता से खेल की स्थिति सुधरेगी।