2296 ने छोड़ी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा में शनिवार को 3870 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 2296 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारी परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण करते रहे। जिले के दस केंद्रों एमपी पब्लिक स्कूल फरेंदा, मार्डन एकेडमी नौतनवा, मसीह सेवाश्रम हाई स्कूल निचलौल, कार्मल हाई स्कूल धनेवा धनेई, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी सिसवा, अलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज बृजमनगंज, सेंट जोसेफ हाई स्कूल चौक रोड महराजगंज, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली, दल सिंगार सिंह इंटर कालेज रतनपुर मंसूरगंज खुर्द, सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल पर कुल 6166 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। शनिवार की सुबह 10.30 बजे 1.30 बजे तक हुई परीक्षा में 3870 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल व एसपी आशुतोष शुक्ला ने कार्मल हाई स्कूल सहित कई केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की सुचिता देखी। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गई हैं।जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा में शनिवार को 3870 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 2296 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारी परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण करते रहे। जिले के दस केंद्रों एमपी पब्लिक स्कूल फरेंदा, मार्डन एकेडमी नौतनवा, मसीह सेवाश्रम हाई स्कूल निचलौल, कार्मल हाई स्कूल धनेवा धनेई, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी सिसवा, अलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज बृजमनगंज, सेंट जोसेफ हाई स्कूल चौक रोड महराजगंज, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली, दल सिंगार सिंह इंटर कालेज रतनपुर मंसूरगंज खुर्द, सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल पर कुल 6166 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। शनिवार की सुबह 10.30 बजे 1.30 बजे तक हुई परीक्षा में 3870 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल व एसपी आशुतोष शुक्ला ने कार्मल हाई स्कूल सहित कई केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की सुचिता देखी। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गई हैं।परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एडीएम व एएसपी ’जागरण