3,692 मतदान अधिकारी कराएंगे चुनाव, 29 से दो तक प्रशिक्षण
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए चित्रकूट जिले में मतदान अधिकारियों की ड्यूटी के लिए दूसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया आयोग की तरफ से नियुक्त प्रेक्षक बख्तावर सिंह, जिलाधिकारी विशाख जी, सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव की मौजूदगी में एनआइसी कार्यालय कलेक्ट्रेट में हुई। दोनों विधान सभा क्षेत्रों 236-चित्रकूट और 237-मऊ-मानिकपुर के 839 मतदान स्थलों में दस फीसद आरक्षित पार्टियों समेत 923 पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं। इनमें 3,692 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। संवेदनशील बूथों में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 132 माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे। इनका प्रशिक्षण 29 अप्रैल से दो मई तक चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में होगा। प्रत्येक पाली में 480 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण लेंगे। माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण दो मई को अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि सभी प्रशिक्षण दो पालियों में होंगे।