इंप्रूवमेंट परीक्षा देने के लिए 3,69,876 को मिलेगा अवसर
राब्यू, प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने के साथ ही हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए परीक्षार्थियों की संख्या भी जारी कर दी है। इस बार 3,69,876 परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और 580 कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। इंप्रूवमेंट देने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में 11976 अधिक व कंपार्टमेंट देने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में 156 कम रहेगी। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए वह छात्र अर्ह होते हैं जो हाईस्कूल के छह में से पांच विषय ही उत्तीर्ण कर पाते हैं। हालांकि बोर्ड उन्हें उत्तीर्ण मानते हुए प्रमाण पत्र जारी कर देता है लेकिन छठवें विषय में भी वे उत्तीर्ण होना चाहें तो उसकी परीक्षा दे सकते हैं। 2018 में ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 357900 और 2017 में 563033 थी। इस बार इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए 369876 में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत 69627, बरेली कार्यालय के अंतर्गत 43859, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 82471, वाराणसी कार्यालय के अंतर्गत 112154 तथा गोरखपुर कार्यालय के अंतर्गत 61765 छात्र हैं।राब्यू, प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करने के साथ ही हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए परीक्षार्थियों की संख्या भी जारी कर दी है। इस बार 3,69,876 परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और 580 कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे। इंप्रूवमेंट देने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में 11976 अधिक व कंपार्टमेंट देने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में 156 कम रहेगी। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए वह छात्र अर्ह होते हैं जो हाईस्कूल के छह में से पांच विषय ही उत्तीर्ण कर पाते हैं। हालांकि बोर्ड उन्हें उत्तीर्ण मानते हुए प्रमाण पत्र जारी कर देता है लेकिन छठवें विषय में भी वे उत्तीर्ण होना चाहें तो उसकी परीक्षा दे सकते हैं। 2018 में ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या 357900 और 2017 में 563033 थी। इस बार इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए 369876 में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत 69627, बरेली कार्यालय के अंतर्गत 43859, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 82471, वाराणसी कार्यालय के अंतर्गत 112154 तथा गोरखपुर कार्यालय के अंतर्गत 61765 छात्र हैं।