लखनऊ : प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 41 कर्मचारियों पर एफआईआर
केकेसी में कर्मचारियों पोस्टल बैलट से किया मतदान।
एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण से 41 कर्मचारी नदारद रहे। इन कर्मचारियों के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि केकेसी में दो पालियों में मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। दोनों पालियों में 8 पीठासीन अधिकारी, 6 मतदान अधिकारी प्रथम, 10 मतदान अधिकारी द्वितीय, 17 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनकी ट्रेनिंग छूट गई है, वे लोग शनिवार को ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं।
दूसरे दिन 1874 कर्मचारियों ने किया मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 1874 अधिकारियों/कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया। लखनऊ पूर्व में सर्वाधिक 406 वोट पड़े। शनिवार को भी कर्मचारी पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे।