प्रयागराज : प्राथमिक विद्यालयों के 59 शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण शुरू, शासन ने प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में प्रशिक्षित एक टीचर रखना कर दिया अनिवार्य
प्रयागराज: भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में डायट परिसर स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला एसोसिएशन सेंटर में बुधवार को सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स शुरू हुआ। इसमें प्राथमिक विद्यालयों के 59 शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासन ने प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड से प्रशिक्षित टीचर रखना अनिवार्य कर दिया है। शिविर संचालक केसी श्रीवास्तव, डॉ. शशि जायसवाल, फिरोज आलम, सुधा शुक्ला एवं राज नारायण शुक्ल के नेतृत्व में प्रशिक्षण शुरू हुआ। शिक्षकों को प्राथमिक चिकित्सा, गांठें एवं बंधन अनुशासन, शिविर जीवन बिताने आदि से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर संचालक राजनारायण शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में 36 गाइड कैप्टन (महिला शिक्षक) और 23 स्काउट मास्टर (पुरुष शिक्षक) को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण का कार्य अनवरत चलेगा।
जागरण संवाददाता, नैनी (प्रयागराज): सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय महेवा विद्यापीठ डांडी के तत्वावधान में बुधवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया।
लोगों से कहा गया कि वे अपने बच्चों का प्रवेश प्राथमिक विद्यालय में कराने पर जोर दिया। रैली में शामिल बच्चे पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की, मम्मी-पापा हमे पढ़ाओ चलकर स्कूल में नाम लिखाओ आदि नारे लगाते हुए डांडी, गंगोत्री नगर व इंदलपुर गांव में भ्रमण किया। रैली में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के प्रदेश सचिव अभिनीत कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है, जिसके माध्यम से भावी राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना की जा सकती है। इस मौके पर शिक्षिका निधि जैन, रेहाना, श्वेता भार्गव, संगीता सिंह, संध्या गौतम आदि शामिल रही।