643 बच्चों को नहीं मिला मनचाहा स्कूल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 643 अभिभावकों के बच्चों को मनचाहा स्कूल नहीं मिल सका है। बच्चों को अच्छे स्कूल में निश्शुल्क पढ़ाने का इन अभिभावकों का सपना अब इस साल पूरा नहीं होने वाला। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई ऑनलाइन लॉटरी में 1969 में से 1326 बच्चों को स्कूल आवंटित हुए।1निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में 3573 आवेदन किए गए थे। इनमें से गलत पता भरने व प्रपत्रों से जुड़ी अन्य कमियों के कारण 1604 आवेदन निरस्त कर दिए गए। 1सही पाए गए 1969 आवेदनों को लॉटरी में शामिल किया गया। लॉटरी निकालने के बाद 1326 को उनके पसंदीदा स्कूल आवंटित कर दिए गए। डीएम से अनुमोदन के बाद पत्र दिया जाएगा। पांच मई तक उन्हें प्रवेश दिलाने की योजना है। अभिभावक वेबसाइट 13ी25.4स्र2ङ्घि.¬5.्रल्ल पर परिणाम देख सकते हैं। लॉटरी के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी ब्रrाचारी शर्मा मौजूद रहे। 1 शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनों को अंतिम रूप 25 अप्रैल को दिया जाएगा, जिन्हें स्कूल आवंटित नहीं हुए हैं, उन्हें इस साल मौका नहीं मिलेगा।कलेक्ट्रेट सभागार में लकी ड्रॉ निकालते जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य ’ जागरण’ आरटीई के तहत स्कूल आवंटन के लिए निकाली गई लॉटरी1’ 1604 आवेदन पहले ही हो चुके हैं निरस्त