दूसरे दिन ट्रेनिंग से 68 अनुपस्थित, कार्रवाई को लिखा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरी । शहर के डीएस इंटर कॉलेज में चल रहे कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन 68 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागों को लिखा जा रहा है। दूसरे दिन कर्मचारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। दो दिनों में 126 कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। जिला प्रशिक्षण प्रभारी परियोजना निदेशक रामकृपाल चौधरी ने बताया कि चुनाव में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन घंटे के प्रशिक्षण में कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट के बारे में बताया गया वहीं व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि पहली पाली में प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को ईवीएम वीवीपट के बारे में बताया गया। इसके अलावा चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश बताए गए।
दूसरी पाली में भी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनरों ने कर्मचारियों को बताया कि ईवीएम, वीवीपैट आपस में कनेक्ट करने के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी कर लें। ईवीएम को ऑन और आफ करने का तरीका अच्छी तरह से समझ लें। जिससे मतदान के दिन दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि इस बार व्यवस्था की गई है कि हर मतदान केंद्र पर एक मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे। दूसरे दिन ट्रेनिंग के दौरान 68 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जो कर्मचारी अनुपस्थित हैं वह भी दो दिन और होने वाले प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। इसके बाद अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के खिलाफ उनके विभागों को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इसके अलावा एफआईआर भी दर्ज करा दी जाएगी। ट्रेनिंग सोमवार को भी होगी। ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों से ईडीसी फार्म भी भरवाए गए।