प्रयागराज : 68500 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन देने का आदेश
प्रयागराज । नवनियुक्त 128 शिक्षकों को जल्द वेतन मिल जाएगा। बुधवार को बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने इन शिक्षकों को वेतन देने का आदेश जारी किया। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को जल्द शिक्षकों का वेतन जारी कराने के लिए कहा है। इसमें से 118 का ऑनलाइन और 10 शिक्षकों का ऑफलाइन सत्यापन हुआ है। इन सभी को 5 सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र दिया गया था। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 28 जनवरी को वेतन जारी करने के लिए कहा था।