लखनऊ : 72,545 अभ्यर्थी आज देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा
परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी केंद्रों के जिम्मेदारों के साथ बैठक हो गई है। किसी भी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत नहीं होगी।-प्रो. ध्रुव सेन सिंह, सिटी को-ऑर्डिनेटर, बीएड•परीक्षा केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुंचें।•मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ न लाएं।•दो फोटोग्राफ, जो फॉर्म में लगाई थी वही कॉपी।•ऑनलाइन निकाले गए प्रवेश पत्र की दो छाया प्रति•एक आईडी की मूल कॉपी भी साथ लेकर आएं• एनबीटी संवाददाता,लखनऊ: शहर में सोमवार को राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए शहर में कुल 145 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कई जिलों से कुल 72545 अभ्यर्थी शमिल होंगे। परीक्षा दो पाली में चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे के बीच और दूसरी पाली की दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच होगी।
हर केंद्र पर होंगे दो ऑब्जर्वर: इस बार प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा रुहेलखंड विवि करवा रहा है। शहर में यह जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। सिटी को-ऑर्डिनेटर ध्रुव सेन सिंह ने बताया कि आचार संहिता के बीच परीक्षा भी है, इसलिए केंद्रों पर सुरक्षा भी खास रखी गई है। हर केंद्र पर विश्वविद्यालय से दो ऑबजर्वर तैनात किए गए हैं। वहीं दो से तीन केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से सिटी मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।