छात्रों की हस्ताक्षर पंजिका न होने पर भड़के बीएसए
शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका पर सभी के प्रमाणित फोटो चस्पा करने का दिया निर्देश - खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किया मिशन पहचान का सर्कुलर - निरीक्षण में शिथिलता न बरतने व समय डालकर हस्ताक्षर कराने का निर्देश...
जागरण संवाददाता, मऊ : जिले के कई प्राथमिक स्कूलों के बच्चे अपना नाम भी सही-सही नहीं लिख पा रहे हैं, जबकि सभी छात्रों से प्रतिदिन उनका नाम हिदी व अंग्रेजी में लिखवाने व अध्यापक की देखरेख में हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अधिकांश प्राइमरी स्कूलों पर इसका अनुपालन न होते देख बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी भड़क गए और आनन-फानन में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर इसके निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
बीएसए ओपी त्रिपाठी ने बताया कि अभी भी मिशन पहचान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत सभी कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को अंग्रेजी में प्रतिदिन सही नाम व हस्ताक्षर कराने के लिए हस्ताक्षर पंजिका सुलभ नहीं है। वहीं, शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर शिक्षक गण आगमन एवं प्रस्थान पर अलग-अलग हस्ताक्षर समय डाल कर नहीं कर रहे हैं। कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की उपस्थिति पंजिका पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित शिक्षकों की फोटो यथास्थान चस्पा नहीं की गई है। कहा कि मिशन पहचान के तहत शिक्षकों को यह प्रयास करने के लिए कहा गया था कि कम से कम प्रत्येक बच्चा हिदी व अंग्रेजी में अपना नाम लिखना जान सके। यही तभी संभव है जब अपना नाम न लिख पाने वाले बच्चे से प्रतिदिन हिदी व अंग्रेजी में उसका नाम लिखवाया जाएगा। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने व निरीक्षण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया है।