रविवार को भी पसीना बहाते रहे अफसर
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही वैसे प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। रविवार की छुट्टी के दिन भी सरकारी कार्यालय खुले रहें और अधिकारी-कर्मचारी काम में तल्लीन पसीना बहाते रहें। रविवार को सुबह नौ बजे ही कार्यालय का ताला खुल गया। उप जिलाधिकारी, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश जायसवाल के साथ वहां तैनात कर्मचारी भी पहुंच गए। कंप्यूटर पर जहां फी¨डग का कार्य चल रहा था, वहीं आयोग की गाइड लाइन से अवगत कराने के लिए पत्र भी तैयार किए जाते रहे। देर सायं तक कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारी पत्रवलियों और कंप्यूटर पर माथापच्ची करते रहे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों और जिन बूथों पर नेटवर्क की समस्याएं हैं, उन्हें चिन्हित कर समस्या समाधान और वेबका¨स्टग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने भी संबंधी जानकारी एसडीएम से प्राप्त की। उप संभागीय परिवहन कार्यालय में भी कर्मचारी वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई की नोटिस तैयार करने में जुटे रहे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहें। उधर कई अफसर गांवों में चिलचिलाती धूप में भी मतदान फीसद बढ़ाने की मुहिम में जुटे रहे। लोगों को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। ताकि जनपद में रिकार्ड मतदान हो सके।निर्वाचन कार्यालय में काम करते कर्मचारी’जागरणस्ट्रांग रूम की रखवाली करता सिपाही’जागरण’>>कंप्यूटर पर डाटा फी¨डग के कार्य में जुटे रहे कर्मचारी 1’>>मतदान फीसद बढ़ाने को भी चला अभियानमहराजगंज में निर्वाचन प्रक्रिया 1निर्वाचन की अधिसूचना- 22 अप्रैल1नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि- 29 अप्रैल 1नाम निर्देशों की जांच- 30 अप्रैल1नाम वापसी की अंतिम तिथि- 2 मई1मतदान- 19 मई1मतगणना- 23 मई