असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में ढेरों गलतियां
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा के सात तथा विज्ञापन संख्या 46 के बचे हुए वाणिज्य विषय की संशोधित उत्तरकुंजी शुक्रवार को जारी कर दी। यह उत्तरकुंजी अंतिम है। 1 यूपीएचईएससी ने आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए सामान्य अध्ययन में एक प्रश्न को रद किया है तथा दो प्रश्नों के दो-दो उत्तर विकल्प सही माने हैं। जबकि संबंधित विषयों की परीक्षा में भी तमाम प्रश्न रद किए गए व कई उत्तरों के दो-दो विकल्प माने गए हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा यूपीएचईएससी ने तीन चरण में कराई थी।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा के सात तथा विज्ञापन संख्या 46 के बचे हुए वाणिज्य विषय की संशोधित उत्तरकुंजी शुक्रवार को जारी कर दी। यह उत्तरकुंजी अंतिम है। 1 यूपीएचईएससी ने आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए सामान्य अध्ययन में एक प्रश्न को रद किया है तथा दो प्रश्नों के दो-दो उत्तर विकल्प सही माने हैं। जबकि संबंधित विषयों की परीक्षा में भी तमाम प्रश्न रद किए गए व कई उत्तरों के दो-दो विकल्प माने गए हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा यूपीएचईएससी ने तीन चरण में कराई थी।