पुरस्कृत होंगे सर्वाधिक नामांकन वाले स्कूल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अधिक से अधिक नामांकन के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले सत्र में सर्वाधिक नामांकन करने वाले 20 स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें 10 प्राथमिक एवं 10 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। प्राथमिक स्कूल लक्ष्मीपुर प्रथम में सर्वाधिक 423 बच्चों का प्रवेश हुआ, जबकि उच्च प्राथमिक स्कूलों में पूर्व माध्यमिक स्कूल कौड़ीराम में सर्वाधिक 364 नामांकन हुए थे। 1पुरस्कार के लिए चयनित उच्च प्राथमिक स्कूलों में पाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (यूपीएस) डुमरी नेवास, सोनबरसा, भटहट के पतरा, खजनी, भौवापार, खोराबार के यूपीएस तरकुलही, पिपराइच के जंगल सुभान अली, सहजनवां के कटसहरा, चरगांवा के महराजगंज का चयन हुआ। 1प्राथमिक स्कूलों में कैंपियरगंज के प्राथमिक स्कूल (पीएस) लक्ष्मीपुर प्रथम, चरगांवा के जंगल अयोध्या प्रसाद, भटहट के पतरा प्रथम, खोराबार के सिक्टौर, भटहट के करमहा बुजुर्ग, चरगांवा के सरैया, पिपरौली के जीतपुर, सरदारनगर के लक्ष्मणपुर, कैंपियरगंज के धरमपुर बिहुली व पीएस कौड़ीराम प्रथम का चयन हुआ। 1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने इस संबंध में कहा कि सर्वाधिक नामांकन वाले स्कूलों को पुरस्कृत करने की योजना है। उनकी सूची बनाई गई है, जल्द ही पुरस्कार दिया जाएगा।’>>10 उच्च प्राथमिक एवं 10 प्राथमिक स्कूलों का किया गया चयन1’>>प्रा. वि. लक्ष्मीपुर प्रथम व पूर्व मा. स्कूल कौड़ीराम में सर्वाधिक नामांकन