देवरिया : सहायक अध्यापकों के चयन के लिए होगी मौखिक परीक्षा
जनपद में अंग्रेजी माध्यम के 104 परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों का जल्द चयन किया जाएगा। इसके लिए लिखित व मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीएसए ओमप्रकाश यादव ने इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।...
देवरिया: जनपद में अंग्रेजी माध्यम के 104 परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों का जल्द चयन किया जाएगा। इसके लिए लिखित व मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीएसए ओमप्रकाश यादव ने इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों व प्रधानाध्यापक पद के चयन के लिए 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे से डायट रामपुर कारखाना में लिखित व व्यक्तित्व परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के चयन के लिए 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से डायट पर मौखिक परीक्षा होगी।
जनपद में 85 प्राथमिक व 19 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए चयनित किया गया है। इसमें प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों के पदों पर चयन के लिए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने वाले परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों से आवेदन मांगे गए थे। कुल 451 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 340 पद के सापेक्ष 218 व प्रधानाध्यापकों के 85 पद के सापेक्ष 118 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 57 पद के लिए सापेक्ष 114 व प्रधानाध्यापक का महज एक आवेदन प्राप्त हुआ है। बीएसए ने त्रिस्तरीय जनपदीय चयन समिति गठित की है