परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में खूब हुए हलकान
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीएड कोर्स में दाखिले के लिए गोरखपुर आए दूसरे जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों की तलाश में खासे हलकान हुए। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों के सभी और फैजाबाद जिले के कुछ अभ्यर्थियों के लिए एकमात्र गोरखपुर में ही केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में परीक्षा आयोजकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्र बनाए। इन केंद्रों तक पहुंचने में किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए परीक्षा आयोजकों ने तमाम बंदोबस्त कर रखे थे फिर भी कुछ अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। गोरखपुर के सभी 102 केंद्रों पर दोनों पालियों में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई। स्थानीय समन्वयक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि किसी भी केंद्र से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। 1सुबह 9 से 12 और दोपहर 2-5 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में गोरखपुर केंद्र पर 50,727 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से पहली पाली में 3,482 और दूसरी पाली में 3,293 अभ्यर्थी गैरजाहिर रहे। बता दें कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की मेजबानी में हो रही इस परीक्षा में इस वर्ष प्रवेशार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसके पहले जहां दो से ढाई लाख अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते थे। वहीं इस बार यह संख्या छह लाख हो गई। 1ग्रामीण क्षेत्रों के भीतरी इलाकों में परीक्षा केंद्र होने के चलते केंद्रों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य मार्ग पर तैनात रहे। अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचने में इन्होंने मदद की। परीक्षा केंद्र की ओर मुड़ने वाली सड़क किनारे मोड़ पर केंद्र, परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक आदि की जानकारी देते हुए होर्डिग-बैनर भी लगाए गए थे। परीक्षा के लिए 204 पर्यवेक्षक और छह जोनल मजिस्ट्रेट सतत केंद्रों की निगरानी करते रहे। 1जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीएड कोर्स में दाखिले के लिए गोरखपुर आए दूसरे जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों की तलाश में खासे हलकान हुए। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों के सभी और फैजाबाद जिले के कुछ अभ्यर्थियों के लिए एकमात्र गोरखपुर में ही केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में परीक्षा आयोजकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्र बनाए। इन केंद्रों तक पहुंचने में किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए परीक्षा आयोजकों ने तमाम बंदोबस्त कर रखे थे फिर भी कुछ अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। गोरखपुर के सभी 102 केंद्रों पर दोनों पालियों में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई। स्थानीय समन्वयक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि किसी भी केंद्र से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। 1सुबह 9 से 12 और दोपहर 2-5 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में गोरखपुर केंद्र पर 50,727 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से पहली पाली में 3,482 और दूसरी पाली में 3,293 अभ्यर्थी गैरजाहिर रहे। बता दें कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की मेजबानी में हो रही इस परीक्षा में इस वर्ष प्रवेशार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसके पहले जहां दो से ढाई लाख अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते थे। वहीं इस बार यह संख्या छह लाख हो गई। 1ग्रामीण क्षेत्रों के भीतरी इलाकों में परीक्षा केंद्र होने के चलते केंद्रों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य मार्ग पर तैनात रहे। अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुंचने में इन्होंने मदद की। परीक्षा केंद्र की ओर मुड़ने वाली सड़क किनारे मोड़ पर केंद्र, परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक आदि की जानकारी देते हुए होर्डिग-बैनर भी लगाए गए थे। परीक्षा के लिए 204 पर्यवेक्षक और छह जोनल मजिस्ट्रेट सतत केंद्रों की निगरानी करते रहे। 1एमपी इंटर कालेज में आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा देकर बाहर आते प्रतिभागी ’ जागरणपेपर काफी संतुलित था। सामान्य अध्ययन व अंग्रेजी के प्रश्न अच्छे थे। दूसरे पेपर में गणित के प्रश्नों ने परेशान किया। 1आकांशा मिश्र, परीक्षार्थीपेपर काफी अच्छा आया था। अंग्रेजी व गणित के प्रश्न कुछ कठिन थे। माइनस मार्किंग के कारण सावधानी से उत्तर दिए।1शिवानी, परीक्षार्थीगोरखपुर शहर एवं बरगदवां मे जाम के कारण परीक्षार्थियों को पहुंचने में देर हो गई, जिससे तमाम बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए। 1केएम सिंह, अभिभावकबस्ती से आया हूं। काफी जाम के कारण हम लोग परीक्षा देने से वंचित रह गए, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। 1गौतम कुमार, परीक्षार्थीदेवरिया से आ रही हूं। कई जगह जाम पड़ा। परीक्षा केंद्र तक आने में देर हो गई, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने निवेदन नहीं सुना।1गजला परवीन, परीक्षार्थीपेपर बहुत अच्छा हुआ है। अंग्रेजी व सामान्य अध्ययन के पेपर ठीक थे। गणित के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया। 1स्वाती पांडेय, परीक्षार्थीजाम में फंसने पर छूटी परीक्षा, किया हंगामा1सरहरी, गोरखपुर : प्रवेश परीक्षा से पूर्व गुलरिहा थाने के सरहरी चौक क्षेत्र स्थित वीएनबीपी इंटर कॉलेज में कई परीक्षार्थी नहीं पहुंच पाए। ऐसे में यह सभी परीक्षा से वंचित हो गए। परीक्षार्थियों ने समस्या का हवाला देकर परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति मांगी, लेकिन केंद्र व्यवस्थापक ने जाने नहीं दिया। आक्रोशित परीक्षार्थियों ने कॉलेज के सामने बालापार टिकरिया मार्ग पर पहुंच कर हंगामा किया। सरहरी चौकी पुलिसकर्मियों ने गुलरिहा तथा चिलुवाताल पुलिस की मदद से सभी को समझाकर मामला शांत कराया।