मान्यता ली मदरसे की चला रहे पब्लिक स्कूल
जासं, गोरखपुर : मदरसे की मान्यता लेकर जिले में कई लोग पब्लिक स्कूल चला रहे हैं। अधिक आय के चक्कर में कई मदरसा संचालक नियमों के खिलाफ जाकर पब्लिक स्कूल के रूप में उसका संचालन कर रहे हैं। अमान्य स्कूलों की जांच के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऐसे मदरसों की जानकारी मिली है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को लिखा जा रहा है।1पिपराइच के खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को टीनशेड में चल रहे एक पब्लिक स्कूल की जांच की। कुसम्ही रोड पर सोनवे गोनरहा के पास स्थित न्यू आइडियल सेंट्रल एकेडमी नाम के इस विद्यालय से जब मान्यता के कागज मांगे गए तो उसने मदरसा की मान्यता दिखाई, लेकिन वहां उर्दू की कोई किताब नहीं मिली। इसी तरह तुर्कमानपुर में लिटिल एंजल स्कूल व एमए एकेडमी के नाम से ऐसे दो विद्यालय संचालित मिले। सभी को नोटिस दी गई है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि जांच के दौरान कुछ मदरसे ऐसे मिले हैं, जिनका संचालन पब्लिक स्कूल के रूप में हो रहा था। उन्हें नोटिस दी गई है।’ जांच में सामने आए कई स्कूल कार्रवाई की तैयारी1’ करने वालों पर नजर रखेगा बेसिक शिक्षा विभाग