कार्यालयाध्यक्षों की लापरवाही पर डीएम खफा
महराजगंज: मतदान काíमकों की नियुक्ति पत्र प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराने में लापरवाही पर जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी ने समस्त कार्यालयों को पत्र जारी कर मतदान काíमकों की नियुक्ति पत्र प्राप्ति रसीद अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मतदान काíमकों का नियुक्ति पत्र आपके विभाग को 16 अप्रैल को प्राप्त करा दिया गया था। साथ ही अपेक्षा की गई थी कि अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त कराकर प्राप्ति रसीद 17 अप्रैल को इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बावजूद प्राप्ति रसीद 22 अप्रैल तक प्राप्त नहीं करारा गया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक प्राप्त रसीद नहीं प्रेषित की गई है, उसे आज ही विशेष वाहक के माध्यम से प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त निकट भविष्य में जो भी नियुक्ति पत्र आपको प्राप्त कराया जाय, उसे निर्धारित अवधि के अंदर प्राप्त कराकर प्राप्त रसीद निर्धारित समय के अंदर इस कार्यालय को उपलब्ध करा दें। अन्यथा आपके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।