गोरखपुर : आपस में भिड़ीं प्रधानाध्यापक और शिक्षक, निलंबित
गोरखपुर : खजनी क्षेत्र के पूर्व मा.विद्यालय उसवां बाबू में प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक को पीट दिया। जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया। इस घटना पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया जबकि विद्यालय पर कार्यरत दो अनुदेशकों का मानदेय अगले आदेश तक बाधित कर दिया गया है। खजनी संवाददाता के अनुसार प्रधानाध्यापक रीता आर्या व सहायक अध्यापक श्रद्धा शुक्ला के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। सहायक अध्यापक ने बच्चों के भोजन के बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछा।
आरोप है कि इसी बात पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने डंडे से वार कर दिया, जिससे सहायक के हाथों से खून आने लगा। बीच बचाव में पहुंची अनुदेशक के अनुसार उनके बाल पकड़कर घसीटा गया। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय ने जांच की और रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि निलंबन के साथ ही जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।